अक्षय कुमार की इस साल भी चार फ़िल्में रिलीज़ होंगी

 


2019 अक्षय कुमार के लिए बेमिसाल साल रहा है। उनकी चार फ़िल्में रिलीज़ हुईं और चारों ने ही बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाबी की दास्तां लिखी। उनकी दो फ़िल्मों ने तो 200 करोड़ से अधिक कलेक्शन किया था। साल के अंत में 27 दिसम्बर को रिलीज़ हुई अक्षय की फ़िल्म गुड न्यूज़ 191 करोड़ से अधिक कलेक्शन कर चुकी है।


अब अक्षय 2020 की तैयारियों में जुट गये हैं। इस साल भी अक्षय की चार फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। अक्षय इन दिनों फ़िल्मों का चुनाव काफ़ी सतर्कता से कर रहे हैं। फ़िल्मों की विषयवस्तु अलग-अलग होने की वजह से अक्षय इन दिनों तमाम ऐसी एक्ट्रेसेज़ के साथ काम कर रहे हैं, जिनकी उम्र में काफ़ी फ़र्क है। 


सूर्यवंशी


रोहित शेट्टी निर्देशित सूर्यवंशी एक कॉप ड्रामा है, जिसमें अक्षय एटीएस चीफ के रोल में हैं। इस फ़िल्म में अक्षय अपनी पुरानी को-एक्टर कटरीना कैफ़ के साथ रीयूनाइट हुए हैं। अक्षय और कटरीना की सूर्यवंशी आठवीं फ़िल्म है। इससे पहले दोनों हमको दीवाना कर गये, नमस्ते लंदन, वेल्कम, दे दना दन, सिंह इज़ किंग, ब्लू और तीस मार ख़ान में साथ काम कर चुके हैं। फ़िल्म मार्च में रिलीज़ होगी। 


लक्ष्मी बॉम्ब


ईद पर अक्षय कुमार की दूसरी फ़िल्म लक्ष्मी बॉम्ब रिलीज़ होगी, जिसे साउथ इंडियन डायरेक्टर राघव लॉरेंस निर्देशित कर रहे हैं। इस फ़िल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में हैं। यह दोनों गुड न्यूज़ में काम कर चुके हैं। हालांकि कियारा, दिलजीत दोसांझ के अपोज़िट थीं। कियारा 27 साल की हैं


पृथ्वीराज


दिवाली पर अक्षय कुमार की मैग्नम ऑपस फ़िल्म पृथ्वीराज रिलीज़ होगी। यशराज बैनर इस फ़िल्म का निर्माण कर रहा है, जबकि डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशक हैं। हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की इस प्रेम कहानी में अक्षय के अपोज़िट पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर हैं, जो संयोगिता का किरदार निभाएंगी। मानुषी और अक्षय की उम्र में 30 साल का फ़र्क है। अक्षय की लीडिंग लेडी बनने वाली वो सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस हैं।


 

बच्चन पांडेय


2020 के अंत में क्रिसमस पर अक्षय कुमार की फ़िल्म बच्चन पांडेय आएगी। इस फ़िल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं, जो अक्षय के साथ 2019 में हाउसफुल 4 जैसी कामयाब फ़िल्म दे चुके हैं। बच्चन पांडेय में अक्षय की लीडिंग लेडी कृति सनोन हैं, जो हाउसफुल 4 में भी उनके अपोज़िट थीं। कृति अभी 29 साल की हैं।